Thursday , February 2 2023

गूगल पर ‘करण जौहर की बीवी’ खोज रहे हैं लोग, ट्रेंड्स में रही टॉप पर

5 मार्च यानि रविवार, उस दिन जैसे ही खबर आउट हुई कि करण जौहर पिता बन गए हैं, तो गूगल ट्रेंड्स में एक अजीब हलचल देखने को मिली। दिनभर करण जौहर के बच्चे, उनकी फिल्में और ना जाने किस-किस चीज को लेकर लोगों की खोजबीन जारी रही। लेकिन उस दिन लोग जिस चीज को खोजने में मशगूल रहे वो थी करण जौहर की बीवी।
karan-johar_1488862977सर्च ट्रेंड्स के मुताबिक, उस दिन लोगों की दिलचस्पी करण जौहर के सरोगेसी से पैदा हुए बच्चों से ज्यादा उनकी बीवी में थी और लोग बस यही जानने को उत्सुक रहे कि आखिर करण जौहर की बीवी कौन है। 

गूगल सर्च में लोग ‘करण जौहर की बीवी’ ने मारी बाजी, ट्रेंड्स में रही टॉप पर

लेकिन ज्यादा हैरानी इस बात की है कि सबसे ज्यादा सर्च गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में किए गए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में भी लोगों की दिलचस्पी करण जौहर की बीवी में ही ज्यादा रही।