Thursday , February 2 2023

‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ के लॉन्च पर अक्षय कुमार ने दिखाए पुराने डांस स्टेप्स

मुंबई: अब्बास मस्तान की अपकमिंग फिल्म ‘मशीन’ में अक्षय कुमार के हिट गाने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ को रीमिक्स कर के दोबारा पेश किया गया है. इस गाने को खुद अक्षय कुमार ने लॉन्च किया.

ak2222222-580x395अक्षय ने गाने को लॉन्च करने के साथ-साथ वहां पर अपने डांस स्टेप्स भी दिखाए. उन्होंने अपने डांस के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है. साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ के ओरीजिनल सॉन्ग में अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने कमाल का डांस किया था.

 

आपको बता दें ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ का नया वर्जन कियारा आडवाणी और मुस्तफा पर फिल्माया गया है. अक्षय कुमार ने दोनों कलाकारों के काम की तारीफ की है.