Thursday , February 2 2023

जीवन बीमा कंपनियों के प्रथम वर्ष प्रीमियम में 22.5 प्रतिशत वृद्धि

देश के जीवन बीमा क्षेत्र में कुल मिलाकर 23 निजी व एक सार्वजनिक कंपनी एलआईसी है। आलोच्य साल में इन कंपनियों ने नयी पालिसी के रूप में 1.38 लाख करोड़ रपये से अधिक का प्रीमियम आय अर्जित किया
जीवन बीमा कंपनियों के प्रथम वर्ष प्रीमियम में 22.5 प्रतिशत वृद्धि
बीमा नियामक इरडा के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष में नयी पालिसी बेचकर 97,891.51 करोड़ रपये की आय अर्जित की। कंपनी की आय 24.69 प्रतिशत बढ़ी।
आलोच्य वित्त वर्ष में एसबीआई लाईफ, एचडीएफसी स्टेंडर्ड लाईफ, आईसीआईसीआई प्रू, बजाज एलायंज, बिड़ला सनलाइफ व मैक्स लाइफ ने अपने प्रथम वर्ष प्रीमियम में वृद्धि की घोषणा की।