Thursday , February 2 2023

फरवरी माह में 9.3 प्रतिशत बढ़ी जेएलआर की बिक्री

टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर की खुदरा बिक्री फरवरी में माह में पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 9.3 प्रतिशत बढक़र 40,978 कारों की रही।

जगुआर ब्रांड की खुदरा बिक्री फरवरी में 81.1 प्रतिशत बढक़र 12,203 इकाई रही। इतने अच्छे प्रदर्शन का कारण जगुआर एफपीएसीई तथा एक्सई की अच्छी बिक्री है।फरवरी माह में 9.3 प्रतिशत बढ़ी जेएलआर की बिक्री
लैंड रोवर की बिक्री इस साल फरवरी महीने में 28,775 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 6.4 प्रतिशत कम है।