अकलुज के जीजामाता कन्या स्कूल के सेंटर पर रिंकू परीक्षा देने पहुंचीं।इस दौरान केंद्र की प्रमुख मंजुषा जैन ने फूल देकर उनका वेलकम किया। बता दें कि मराठी फिल्म ‘सैराट’ में काम कर रिंकू रातोंरात सुपरस्टार बन गईं।
‘सैराट’ फिल्म हिट होने के बाद रिंकू को स्कूल छोड़ना पड़ा था। दरअसल, फिल्म के बाद रिंकू जब स्कूल गईं तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
इस वजह से रिंकू ने स्कूल छोड़ दिया और फिर 17 नंबर का फॉर्म (प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए) भरकर दसवीं की परीक्षा देने का फैसला किया था। बता दें कि 9वीं क्लास में रिंकू को 81 परसेंट मार्क्स मिले थे।
‘सैराट’ के कन्नड़ रिमेक में रिंकू ने लीड रोल किया है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘मनसु मल्लिगे’ है। पिछले साल दिवाली में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। इसके बाद दो महीने में उन्होंने दसवीं के लिए पढ़ाई की।