Thursday , February 2 2023

Jio के साथ जीने के ये फायदे कहीं और नहीं मिलेंगे !

जब से जियो ने टेलिकॉम बाजार में एंट्री मारी है तब से लोगों की जुबान पर एक ही नारा है कि ‘जियो जी भर के’। हालांकि लोगों का यह नारा गलत भी नहीं है क्योंकि इतिहास में शायद ही ऐसी कोई कंपनी रही होगी जिसने इतनी महंगाई में भी इतना शानदार ऑफर दिया हो। तो क्या वाकई जियो के साथ जीने के बड़े फायदे हैं। चलिए आज हम आपको जियो की स्पीड के साथ-साथ 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के पूरे प्लान के फायदे बताते हैं।
jio_1488953149जियो की स्पीड
सितंबर में लॉन्चिंग के बाद जियो की 4 जी स्पीड काबिल-ए-तारीफ थी। दिसंबर 2016 में जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 18.146 एमबीपीएस थी, लेकिन जनवरी में जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में चौथे स्थान पर फिसल गया। वहीं अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के नए आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने शानदार वापसी करते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियों को पछाड़ दिया है। जियो ने डाउनलोडिंग स्पीड में बाजी मारी है लेकिन अपलोड स्पीड में पीछे है। ट्राई के मुताबिक फरवरी 2017 में जियो नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 17.427 एमबीपीएस, आइडिया की 12.216 एमबीपीएस, एयरटेल की 11.245 एमबीपीएस और वोडाफोन की 8.337 एमबीपीएस रही है।

जियो के 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान

1. 19 रुपये – वैलिडिटी 1 दिन

प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 200 एमबी 4जी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 100 एमबी 4जी

2. 49 रुपये – वैलिडिटी 3 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 600 एमबी 4जी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 300 एमबी 4 जी

3.  96 रुपये  – वैलिडिटी 7 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 7 जीबी 4जी नेटवर्क पर, 1जीबी रोज
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 600 एमबी 4 जी

4. 149 रुपये – वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज 100, डाटा 2जीबी 4जी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज 100, डाटा 1जीबी 4जी

5. 303 रुपये – वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 28 जीबी 4जी नेटवर्क पर, 1 दिन में 1जीबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 28 दिन के लिए 2.5 जीबी।

6. 499 रुपये – वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 56 जीबी 4जी नेटवर्क पर, 1 दिन में 2जीबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 5 जीबी 4जी।

7. 999 रुपये – वैलिडिटी 60 दिन
प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिडेट, 60 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 12.5 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

8. 1,999 रुपये – वैलिडिटी 90 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 125 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 30 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

9.  4,999 रुपये – वैलिडिटी 180 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिडेट, 350 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 100 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

10. 9,999 रुपये – वैलिडिटी 360 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 750 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 200 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन