Thursday , February 2 2023

रूझानों में भारी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ का सपा-कांग्रेस पर हमला, दिखे गंभीर

लखनऊ : रूझानों के बाद अब लगभग साफ हो गया है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. इसके अब बीजेपी के नेता भी सामने आने लगे हैं. चुनावों के दौरान धुआंधार रैलियां करने वाले योगी आदित्यनाथ ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला.

yogi1-580x395योगी ने कहा कि अब प्रदेश में विकास की सरकार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सबका विकास होगा और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी. आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह जी की रणनीति सफल हुई है. उन्होंने कहा कि यह प्रचंड बहुमत है.

हालांकि, सुबह के समय वे काफी मुस्कुराते हुए सामने आए थे लेकिन रूझानों के बाद वे गंभीर नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश-राहुल की जोड़ी को नकार दिया है. योगी के अनुसार लोगों को बिना भेदभाव वाला विकास चाहिए. उन्होंने दावा किया कि अब देश में सुशासन की स्थापना होगी.