Friday , February 3 2023

शराब पीकर बहके थे कपिल शर्मा! सुनील ग्रोवर से मांगी माफी

हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई और खूब बहसबाजी हो गई जिसकी वजह से दोनों के बीच गहरी खाई पैदा होने की खबरें आ रहीं थीं और कहा जा रहा था कि सुनील अब कपिल का शो छोड़ देंगे।

kapil-sharma-sunil-grover_1489842666लेकिन अब कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सभी लोगों के सामने सुनील ग्रोवर से माफी मांगी है।

उन्होंने सुनील ग्रोवर से माफी मांगते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,’पाजी अगर मैंने आपको जाने-अंजाने दुख पहुंचाया हो तो मांफ कर दो। आप जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। मैं बहुत दुखी हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, आपकी बहुत इज्जत करता हूं।’

हालांकि अभी तक सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा की माफी का कोई जवाब नहीं दिया है।
बता दें कि ऑनलाइन वेब पोर्टल स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक ‘दी कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी में स्टेज शो के लिए गई थी। वहां से लौटते वक्त जब पूरी टीम बिजनेस क्लास में आराम कर रही थी तभी कपिल सुनील के पास गए और उनपर बेवजह चिल्लाने लगे।

कहा जा रहा है कि फ्लाइट में कपिल ने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर ली थी। कपिल ने सुनील का कॉलर पकड़ा और कहने लगे, ‘तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था। तू मेरा नौकर है। तूने ऑस्ट्रेलिया में खुद से जो भी किया, वो भी फ्लॉप था।’
कपिल के इस रुप को देखकर फ्लाइट में पैसेंजर भी डर गए। कई लोगों ने तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए भी कहा। कपिल की टीम ने उन्हें किसी तरह कंट्रोल में किया तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ।