कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ये बात बिल्कुल सही है। जब बच्चा छोटा होता है तभी ये पता चल जाता है कि वो किस काम में अच्छा है या उसको क्या पसंद है। अगर बच्चों के इस हुनर को पहचान कर उसपर अच्छे से मेहनत की जाए तो बच्चा किसी ख़ास क्षेत्र में महारत हासिल कर सकता है।
इस वीडियो में एक बच्ची डांस कर रही है। यूं तो जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनसे डांस करने को कहा जाता है और वो शर्माने के बाद थोड़ा बहुत मटक लेते हैं। लेकिन ये बच्ची आम बच्चों से अलग है। ये एक बेहतरीन डांसर है। ये ‘गोलियों की रास लीला- राम लीला’ फिल्म के गाने पर डांस कर रही है।
ये कोई ऐसा-वैसा डांस नहीं है बल्कि ये किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह दिख रही है। इसके स्टेप्स बिल्कुल क्लियर हैं और साथ ही ये स्टंट भी कर रही है। ये बीट पर डांस कर रही है और इस छोटी उम्र में गाने के टेम्पो को भी अच्छी तरह से पकड़ रही है। आमतौर पर इस उम्र के बच्चे इतने परफेक्ट नहीं होते लेकिन ये बच्ची इन बातों को गलत साबित कर रही है।
आप भी देखिए ये शानदार डांस…