Saturday , February 4 2023

आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा दिशा का जलवा

इंदौर : IPL 10 (आईपीएल) की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार हुई जिसमे एमी जैक्सन(Amy Jackson) ने बेहद जोरदार परफॉर्मेंस दी. आज इंदौर में होने वाले IPL10 के चौथे मैच की शुरुआत में लाखों दिलों पर राज करने वाली दिशा पटानी(Disha Patani) अपना जलवा बिखेरने वाली हैं. अपने परफॉर्मेंस को लेकर दिशा काफी उत्साहित हैं और इतना ही नहीं दिशा इंदौर में अपने परफॉर्मेंस के लिए खुद ही डांस तैयार भी कर रही हैं.

disha_58e7b89814511बता दें की दिशा पहली बार IPL (आईपीएल) में अपना जलवा दिखने वाली हैं, और इसको लेकर वह बेहद उत्सुक भी हैं. दिशा के अनुसार – “ऐसे जबर्दस्त इवेंट में कौन परफॉर्म नहीं करना चाहेगा. जब इसे लेकर मुझसे बात की गई तो मैं ना नहीं कह पाई. यह एक एक्साइटिंग इवेंट होने वाला है. इतनी बड़ी ऑडियंस के सामने प्रस्‍तुति देना मेरे लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा. मैं इस मौके पर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करूंगी. मैं इसके लिए खुद कोरियोग्राफ कर रही हूं. मैं किंग्स इलेवन पंजाब के थीम सॉन्ग, कौन तुझे, चुल, लैला और बेफिक्रा के मैश पर परफॉर्म करूंगी.”

दिशा ने धोनी के ऊपर बनी बायोपिक ‘एम एम धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ में काम किया है, और इस मूवी से वह सभी के दिलों पर राज करने लगी हैं. आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्‍स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (Rising Pune Supergiant) के बीच होने वाले मुकाबले की शुरआत दिशा के डांस परफॉरमेंस से होगी.