Saturday , February 4 2023

पंजाब नेशनल बैंक में आई वैकेंसी के लिए जल्द करें अप्लाई

PNB job :पंजाब नेशनल बैंक ने मैनेजर-सिक्योरिटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर अपना आवेदन करें. आवेदन करने से पूर्व आप  भर्ती से संबधित समस्त जानकारी को भली- भांति पढ़ें तत्पश्चात आवेदन करें.

pnb-banner_58f2dd6ae72bf

शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री + भारतीय सेना / नौसेना / वायुसेना में 5 साल तक कमीशंड ऑफिसर रहा हो / असिस्टेंट एस.पी. / डिप्टी एस.पी. के पद पर 5 साल तक रहा हो / पैरा मिलिट्री फोर्सेस में आईडेंटिकल ऑफिसर रैंक में 5 साल तक रहा हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें,

रिक्त पदों की संख्या – 45 पद
रिक्त पदों का नाम – मैनेजर – सिक्योरिटी (Manager – Security)
आवेदन फॉर्म एवं कैश वॉउचर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि – 01-05-2017
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 06-05-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 21-35 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए .

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 31,705-45,950 /- रुपये रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 300 (For Unreserved Category) / 50 (SC/ST) /- रहेगी.
आवेदन कैसे करें – इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक-
https://drive.google.com/open?id=0BzOqi3soVTMOd041S2Z4VWtOQnM