कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि हमें गठबंधन की जल्दी नहीं है। गठबंधन की जरूरत अखिलेश यादव व मायावती को है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा के एजेंडे अलग-अलग है। कांग्रेस जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है।
रविवार को राजबब्बर लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जिला व शहर अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेने आए थे।
बैठक में विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सपा पर फोड़ा और कहा कि अगर गठबंधन न होता तो हम अच्छा प्रदर्शन करते।
राज बब्बर ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। इस बारे में फैसला भविष्य में लिया जाएगा। आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है।
वहीं, तीन तलाक के मुद्दे पर राज बब्बर ने कहा भाजपा को मुस्लिम महिलाओं से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने तीन तलाक को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। हर धर्म की अपनी सीमाए होती हैं। हिंदू धर्म में तलाक जैसा कोई शब्द नहीं है।