Friday , February 3 2023

साेनाक्षी सिन्हा ने खोला अपने एक्टिंग का यह यह गहरा राज

सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करके उन्हें अभिनय प्रतिभा निखारने में काफी मदद मिली है। उन्होंने अभी तक के करियर में जितने लोगों के साथ भी काम किया, उनमें से सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिला, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली। sonakshi-sinha-9

सोनाक्षी कहती हैं, ‘मैंने जितनी भी फिल्मों में काम किया, सबमें बेहद अनुभवी कलाकार थे। सभी लंबे वक्त से बॉलीवुड में स्थापित थे। इसीलिए उनसे परफेक्शन के साथ काम करने के साथ-साथ अभिनय की बारीकियां जानने को मिलीं, जिसने मुझे बतौर कलाकार निखारा।’

उल्लेखनीय है कि सलमान की फिल्म ‘दबंग’ के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक बॉलीवुड के सभी दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। वे अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘नूर’ में सोनाक्षी सिन्हा एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों ‘सुल्तान’ के साथ ‘द बैंग टूर’ पर गई हुई हैं। हाल ही में सोना ने इस टूर से जुड़ा एक वीडियो भी सभी के साथ शेयर किया था।