बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बनने के बाद से ही अपने फिटनेस पर खास ध्यान दे रही हैं. करीना ने अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ बांद्रा में योगा क्लास ज्वाइन करने पहुंची.
आपको बता दें करीना ने दिसंबर में अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म दिया था.
करीना और अमृता काफी अच्छी दोस्त हैं और अक्सर दोनों को एक साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है.
करीना कपूर 2 साल पहले अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘की एंड का’ में नज़र आई थीं.
करीना जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नज़र आएंगी.