Saturday , January 28 2023

बारिश के कारण रुका RCB VS SRH का मुकाबला

आज आईपीएल-10 का 29वा मुकाबला खेला जान है लेकिन लगता है कि बारिश आज इस मुकाबले को होने नहीं देंगी. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईपीएल फैन का शाम से ही शोर शुरू हो गया था. लेकिन अब सभी के चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही है. बता दे कि आज RCB और SRH के बीच मुकाबला होगा.

बारिश के कारण अभी इस मैच कि टॉस भी नहीं हो पायी है. वैसे आज के मुकबले को देखने के लिए पूरा देश बेसव्री से इंतज़ार कर रहा है. क्योकि इन दोनों ही टीमों के सबसे ज्यादा फेन्स है. जानकारी दे दे पॉइंट टेबल में रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर आखरी स्थान पर है वही सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है.

अब मैच देखने के लिए हमें अभी और भी इंतज़ार करना होगा. या फिर हो भी सकता है कि यह मैच ही पोस्टपोंड हो जाए