Friday , February 3 2023

दब्बू रतनानी फोटोशूट के लिए आलिया भट्ट हुई टॉपलेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमे उन्होंने एक बिल्ली में हाथ में पकड़ी हुई है। बहुत ही खास फोटोशूट है ये। बता दे कि ये फोटोशूट फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटो शूट कराया है। और इसकी खास बात ये है कि इस फोटोशुट में आलिया टॉपलेस नज़र आयी है और उनके हाथ में एक बिल्ली भी है।

बताया जा रहा है कि ये बिल्ली उनके बर्थडे पर मिली हुई है। ये एक ब्लैक एंड वाइट फोटोशूट है जो साल 2014 में दब्बू रत्नानी के लिए किया गया था और उसी की ये तस्वीरें आलिया ने इंटरनेट पर डाली है जो काफी सुर्ख़ियों में है। दब्बू के आलिया कई बार पोज़ दे चुकी है और वहीँ उन्होंने एनुअल केलिन्डर के लिए कड़ी फोटोशूट करवा चुकी है। इसी की कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमे आलिया भात काफी बोल्ड और हॉट लग रही है।