Thursday , February 2 2023

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ फिर आये अनुराग के लिए साथ

बॉलीवुड में एक समय अपने रिलेशनशिप के लिए सुर्ख़ियो में रहने वाले कथित रूप से एक्स कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ में आये है. इस बार वो अपनी फिल्म जग्गा जासूस के निर्देशक अनुराग बासु के लिए साथ आये है. दरससल अनुराग का हाल ही में जन्मदिन था और अपनी फिल्म के निर्देशक और दोस्त अनुराग बसु के लिए यह एक्स कपल फिर से एक साथ में आया है.

आपको बता दे कि फिल्म जग्गा जासूस जल्द ही रिलीज होने वाली है. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अनुराग को उनके 43वे जन्मदिन पर सरप्राइज देने पहुंचे. यहाँ दोनों ने अनुराग के साथ में केट भी काटा. और इस केक कटिंग कि फोटो कैटरीना ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की.

इस तस्वीर में वे अनुराग को केक खिलाती हुई नजर आ रही है. हाल ही में खबर थी कि ब्रेकअप के बाद कैटरीना रणबीर के साथ कोई भी स्टेज शेयर नहीं करना चाहती. खबरे तो यहाँ तक थी कि कैटरीना फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं रहेंगी.लेकिन दोनों को एक बार फिर साथ आना इन खबरों को झुठलाता है.