Sunday , January 29 2023

INDIAN ARMY में TERRITORIAL ARMY OFFICERS पदों पर भर्ती, जल्द करे अप्लाई!

Indian Army job recruitment 2017 : Indian Army में Territorial Army Officers के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.इस भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है.जिसमें भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी दर्शाई गई है,आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी लिंक पर जाएं,समस्त नियम निर्देशों को भली- भांति पढ़कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें, इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 30 जून 2017 तक आवेदन कर सकते है.

पदों का विवरण –
संस्थान का नाम -Indian Army
पदों की संख्या-137
पद का नाम -Territorial Army Officers  
अंतिम तारीख -30 जून 2017

शैक्षणिक -योग्यता –
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है.

उम्र-सीमा –
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 42 साल से अधिक ना हो. 

चयन प्रकिया –
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.

अधिक जानकारी के लिए पर जाएं –
आप ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.