Thursday , February 9 2023

Coronavirus: संकट की इस घड़ी में काम आ सकने वाले कारगर उपकरण बनाने में जुटे युवा

। COVID-19: एक ओर जहां पूरा तंत्र कोरोना से लड़ने में दिन-रात एक किए हुए है, कुछ युवा नवोन्मेषी भी ऐसे कारगर उपकरण बनाने में जुटे हुए हैं जो संकट की इस घड़ी में काम आ सकें। ऐसे ही एक कोरोना फाइटर हैं जबलपुर, मप्र निवासी अभिनव ठाकुर।इस युवा इंजीनियर ने लॉक डाउन के बीच घर में रहकर ही कोरोना से बचाव के लिए ऐसे उपकरण बनाए जो बाजार में इन दिनों मुश्किल से मिल रहे हैं। वो भी बेहद मामूली कीमत पर। हालांकि इन उपकरणों को अब सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। वह कहते हैं कि यदि उनके उपकरणों को मेडिकल से प्रमाणित किया जाता है तो इसे लागत मूल्य पर उपलब्ध कराएंगे।