Thursday , February 2 2023

बांग्लादेश के T20 कप्तान कोरोना पॉजिटिव, PSL में नहीं खेल पाएंगे

बांग्लोदश के टी20 कप्तान महमूदुल्लाह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले ऑफ में नहीं खेल पाएंगे.

बांग्लोदश के टी20 कप्तान महमूदुल्लाह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले ऑफ में नहीं खेल पाएंगे. स्थानीय मीडिया ने यह दावा किया है. 

34 साल के अनुभवी आलराउंडर महमूदुल्लाह को रविवार रात दुबई होते हुए पाकिस्तान जाना था, लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह पृथकवास पर चले गए हैं.

महमूदुल्लाह का बंगबंधु टी20 कप में खेलना भी संदिग्ध है जो 21 या 22 नवंबर से शुरू होना है. ‘डेली स्टार’ के अनुसार महमूदुल्लाह के जल्द ही दूसरा परीक्षण कराने की संभावना है. 

पीएसएल की लीग तालिका में शीर्ष पर रहे मुल्तान सुल्तांस ने मोईन अली के विकल्प के तौर पर महमूदुल्लाह को टीम में शामिल किया था. तमीम इकबाल को भी लाहौर कलंदर्स ने क्रिस लिन के विकल्प के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. उनके मंगलवार को पाकिस्तान के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

पीएसएल 2020 के प्ले ऑफ का आयोजन नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल की शुरुआत में टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था.