Saturday , January 28 2023

महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ी

dhoni-7-05-01-2017-1483584401_storyimage

नई दिल्ली | भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी है। वो टीम में खेलते रहेंगे। धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वो सिर्फ वनडे और टी20 खेलते हैं। धौनी ने अब तक 199 वनडे में भारत की कप्तानी की है जबकि 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में वो कप्तान रहे हैं।

 

 c1vj78kwqaacf4v

कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए धौनी ने हालांकि चयन समिति को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। धौनी ने वनडे क्रिकेट में अब तक 283 मैचों में 50.89 की बेहतरीन औसत से 9110 रन बनाए हैं, जिसमें नॉटआउट 183 रन उनका बेस्ट स्कोर है।

इसके अलावा उन्होंने 73 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1112 रन भी बनाए। सुप्रीम कोर्ट के लोढा समिति की सिफारिशें लागू नहीं करने पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटाने के एक दिन बाद धौनी ने यह घोषणा की। धौनी की अचानक की गई घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा, ‘प्रत्येक भारतीय क्रिकेट फैन और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी फॉरमैट में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में असाधारण योगदान के लिए महेंद्र सिंह धौनी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने नई ऊंचाइयां छुई और भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों को भी कोई नहीं छू पाएगा।’ इससे पहले धौनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेलबर्न में अचानक टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी। धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे। अब इंग्लैंड में इसी साल होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी शायद इस बात का संकेत होगी कि धौनी खिलाड़ी के रूप में 2019 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या नहीं।