Friday , February 3 2023

करण जौहर के ‘गे’ होने पर उठा सवाल, बताया सच!

 करण जौहर बॉलीवुड के सफल निर्देशकों में से एक हैं। उनके प्रोफेशनल करियर की तो बातें होती ही रहती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी की चर्चाएं भी बहुत होती हैं। इससे पहले भी इस बारे में काफी गॉसिप होती रही है कि वो होमोसेक्सुअल हैं या नहीं? एक बार फिर इस बात ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की है।
आपको बता दें कि करण जौहर की सेक्सुअलिCटी पर फिर से सवाल उठ रहे हैं जिसका वो खुद जबाव देने के लिए तैयार हैं। 

सूत्रों के अनुसार जल्द ही करण जौहर साल 2017 में अपनी आने वाली बॉयोग्राफी में इस बात का खुलासा करेंगे। इस बॉयोग्राफी के जरिए लोगों को पता चलेगा कि करण गे हैं या नहीं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक करण जौहर अपनी बॉयोग्राफी ‘द अनसूटेबल ब्वॉय’ के एक छोटे से हिस्से में इस बात का खुलकर जिक्र करेंगे। 
s_1483873306