Thursday , February 2 2023

‘रईस’ के इस नए सॉंग में दिखी, शाहरुख और माहिरा की पतंगबाजी

‘रईस’ का प्रचार तेज हो रहा है क्योंकि फिल्म की रिलीज को ज्यादा वक्त नहीं बचा है। एक गाना और ट्रेलर पहले से ही चार्टबस्टर्स में शामिल हो अपनी धाक जमाए हुए है। अब खबर है कि मकर संक्राति के मौके पर ‘रईस’ का इसी त्योहार पर बना एक नया गाना रिलीज होने वाला है।

patang-baji

‘रईस’ के नए सॉंग में शाहरुख और माहिरा की पतंगबाजी

”उड़ी उड़ी…” यह गाने के बोल हैं। शाहरुख खान का पहला गुजरती गाना है। पहली बार ही है जब वे किसी गुजराती रोल में नजर आएंगे|

गाने के बोले खुद ही बता रह हैं कि मकर संक्राति में होने वाली पतंगबाजी का इससे लेना-देना है। मकर संक्राति के दिन में देशभर में पतंगबाजी की जाती है खासकर गुजरात की पतंगबाजी तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। ऐसे में इस गाने की रिलीज और खास है।‘रईस’ के ट्रेलर में भी शाहरुख को छत पर खड़े होकर पतंग के पेंच लड़ाते हुए देखा है, शायद आपको समझ आ गया होगा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। गाना पूरी तरह से शाहरुख पर फिल्माया गया है, जिसमें उनकी साथी कलाकार माहिरा खान भी दिखेंगी।