Thursday , February 2 2023

सपा में हो सुलह इसलिए मुलायम और अखिलेश की फोटो रखकर हवन-पूजन

उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबीज समाजवादी पार्टी के शिर्ष नेतृत्व में चल रही सियासी संघर्ष से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता परेशान हैं।

 samajwadi-party_1483898795
पिछले कई दिनों से सपा में लगातार जारी नाटकीय घटनाक्रम के बीच अंदरुनी घमासान जारी है।
ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों, दावेदारों और समर्थकों को डर सता रहा है कि अगर पार्टी में सुलह नहीं हुई तो चुनाव में उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है। पार्टी बंटी तो मतदाता भी बंटेंगे।

हर कार्यकर्ता और समर्थकों की कामना है कि सपा में जल्द से जल्द सुलह हो इन सब के बीच शीर्ष स्तर पर सुलह के लिए वाराणसी में युवजन सभा के कुछ कार्यकर्ताओं ने रविवार को अस्सी घाट पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की मूर्ति रखकर हवन-पूजन किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी में फिर से सपा में सुख शांति और इस बार भी सरकार बनाने की कामना की।

इस मौके पर पप्पू यादव, मुकेश मौर्या, विक्की सिंह, विनय भट्ट, सूरज कुमार, अरविंद यादव, परमेश्वर तिवारी, अजय यादव, अनिल, सुदेश सोनकर, सत्य प्रकाश आदि मौजूद थे।