Saturday , June 24 2023

Redmi Note 10S का नया वेरियंट जल्द होगा लॉन्च, शानदार है लुक

रेडमी अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi Note 10s का एक नया कलर वेरियंट लॉन्च करने वाली है। फोन का यह नया कलर वेरियंट पर्पल यानी बैंगनी रंग का होगा। कंपनी ने इस कलर का ऑफिशियल नाम Straight Purple रखा है। शाओमी ने अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल से रेडमी नोट 10S के इस नए कलर वेरियंट का एक फोटो भी शेयर किया है। 

फोन के नए कलर वेरियंट को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कपनी नए वेरियंट को सबसे पहले यूरोप में पेश  करती है और आने वाले कुछ दिनों में यह यूरोप के कुछ देशों में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है। 

रेडमी नोट 10S के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट दिया गया है। 

माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की जहां बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई के अलावा कई और ऑप्शन भी दिए गए हैं।