Monday , June 26 2023

: आज और कल हो सकती है हल्‍की बारिश, जानिए मौसम विभाग ने की क्‍या भविष्‍यवाणी

बिहार के भागलपुर में शनिवार की शाम से लेकर रात तक हुई झमाझम बारिश के बाद रात का पारा तो लुढ़क गया लेकिन रविवार को दिन में गर्मी से ज्यादा उमस के तेवर तल्ख रहे। इससे न केवल दिन का पारा चढ़ा बल्कि उमस व गर्मी ने पसीने छुड़ा दिये। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने अनुमान जताया है कि सोमवार एवं मंगलवार को जहां जिले के एक से दो स्थानों पर बारिश या फिर फुहारें पड़ सकती हैं तो वहीं 21 जुलाई को जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे न केवल दिन बल्कि रात के तापमान में भी कमी आयेगी। 

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में जहां 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि हुई तो वहीं रात का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस था, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम था।

सुबह साढ़े आठ बजे 90 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73 प्रतिशत पर आ गयी। दिन भर 5.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की शाम से लेकर रात में जहां शहर क्षेत्र में 39 मिमी बारिश हुई थी तो वहीं सबौर क्षेत्र में 70 मिमी बारिश हुई थी।