हावड़ा रेलवे स्टेशन से खुलने और पहुंचने वाली वे ट्रेनों जो पूर्व मध्य रेल से होकर गुजरती हैं। वैसी कुल 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसमें से 16 ट्रेनों 31 जुलाई को खुलने वाली थीं, जबकि एक ट्रेन 01 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली थी।
पूर्व-मध्य रेलवे ने यह बदलाव हावड़ा रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भारी जलजमाव के कारण किया गया है। मालूम हो कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हावड़ा इलाके में जलजमाव हो गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इसी जलजमाव के कारण संरक्षा के मद्देनजर 31 जुलाई को अपने गंतव्य से प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल से गुजरने अथवा खुलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है।
इन ट्रेनों पर पड़ा है असर
31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल, 01 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल, 31 जुलाई को धनबाद से खुलने वाली 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल, 31 जुलाई को राजेंद्रनगर से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर -हावड़ा स्पेशल, 31 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल, 31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर स्पेशल, 31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल, 31 जुलाई को इंदौर से खुलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल, 31 जुलाई को गांधीधाम से खुलने वाली 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल, 31 जुलाई को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल और 31 जुलाई को बीकानेर से खुलने वाली 02388 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल।