Thursday , February 2 2023

डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में सनी लियोन का खास जलवा

फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का 2017 का एनुअल कैलेंडर बुधवार रात को रिलीज कर दिया गया। उनके ‌इस बार के कैलेंडर में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पोज देते नजर आए।_1484202957

लेकिन इन सितारों में जिसकी तस्वीर सबसे ज्यादा अपीलिंग लगी वो हैं ‘सनी लियोन’। जी हां, हमेशा की तरह डब्बू रतनानी के इस कैलेंडर में भी एक्‍ट्रेस का बोल्ड अंदाज नजर आया। लेकिन सनी लियोन के पोज ने इन सभी को पछाड़ दिया।

तस्वीर में सनी लियोन ऊपर से सिर्फ एक शिमरिंग जैकेट पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर का ब्रेसलेट और एक रिंग पहनी हुई है। हल्के मेकअप के साथ सनी ने रेड लिपस्टिक लगाई है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही है।

पिछले साल के कैलेंडर में यही पोज विद्या बालन देती हुई नजर आई थीं। विद्या ने ब्लैक कोट पहना हुआ था और होठों में सिगरेट दबाई थी। इस बारे में डब्बू का कहना हैं कि वो एक्ट्रेस को वही पोज देते हैं जिसमें वो कंफर्टेबल रहें।

सनी लियोन पहली बार डब्‍बू रतनानी के कैलेंडर में दिखाई दे रही हैं। साल 2016 में सनी ने ‘मस्तीजादे’, ‘वन नाइट स्टैंड’, ‘बेईमान लव’ और ‘एक पहेली लीला’ में नजर आई थीं। फिलहाल सनी फिल्‍म ‘रईस’ में ‘लैला मैं लैला’ गाने पर अपने आइटम नंबर को लेकर चर्चा में हैं।