इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन चुके चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ियों का बल्ला शांत था, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में पुजारा और रहाणे ने शानदार साझेदारी करते हुए भारत को संकट से उबारा। 55 रन के स्कोर पर कप्तान कोहली का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, ऐसे में दोनों अनुभवी बल्लेबाजों से मोर्चा सम्भाला और एक मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर हुए। इसी बीच रहाणे और पुजारा की जोड़ी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके इन दोनों बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स के मैदान पर चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। ये भारत की लॉर्ड्स के मैदान पर चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नारी कॉन्ट्रैक्टर और जयसिंहराव घोड़पड़े के नाम था। इन दोनों के बीच साल 1959 में 83 रन की साझेदारी हुई थी। इस लिस्ट में तीसरा नंबर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और ‘लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स’ दिलीप वेंगसरकर का नाम है। इन दोनों दिग्गजों के बीच साल 1986 में 71 रन की साझेदारी हुई थी। चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जिनके बीच साल 2004 में 59 रन की साझेदारी हुई थी। यदि मैच की बात करें तो, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हालत पतली नजर आ रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे सर्वोच्च स्कोरर रहे उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 61 रन बनाए। पुजारा ने 45 रन की पारी खेली। खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा क्रमशः 14 और 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत इंग्लैंड से 154 रन आगे है।