Saturday , January 28 2023

सीरिया में सैन्य टुकड़ियों में कटौती जारी : रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह सीरिया में अपनी सैन्य टुकड़ियों में लगातार कटौती कर रहा है।img_20170113134557

समाचार चैनल ने अमेरिका के दो अधिकारियों के हवाले से बताया कि रूस वास्तव में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है हालांकि रूस ने शुक्रवार को भूमध्यसागर के ऊपर गश्ती कर रहे अपने विमानों को वापस बुला रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के एसयू-25 जेट विमान सोमवार को सीरिया पहुंच गए।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने कहा कि एसयू-25 विमान कहा कि रूस से सीरिया के मेमिन सैन्यअड्डे पहुंच गया।प्रवक्ता के मुताबिक, पहले छह एसयू-24 बमवर्षकों को पहले ही रूस से निकाल लिया गया है और कुछ अन्य विमानों को भी जल्द ही निकाला जाएगा। 
रूस का नौसैनिक समूह बेड़ा रूस के सेवेरोमोरस्क के स्थाई आधार सैन्य अड्डे की ओर बढ़ रहा है। इसमें बेड़े में 40 से अधिक विमान हैं। 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई सरकार औ्र विपक्षी समूहों के बीच देशव्यापी संघर्षविराम समझौते के बाद सीरिया से सैन्य टुकड़ियों में धीरे-धीरे कटौती करने के आदेश दिए थे।