Sunday , February 12 2023

बलिया :छात्रवृत्ति के लिए उपलब्ध कराएं डाटा

brekin-1

बलिया के  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा है कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान वमदरसे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम-मिन्स, छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पात्र छात्र छात्राओं के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र की प्रति व सीडी में स्कैन कर तीन दिन के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एमएस एक्सल में आवेदन संख्या, नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या, वार्षिक आय दर्शाते हुए सूची व आवेदन पत्र की स्कैन की हुई प्रति के साथ आईडी पासवर्ड से अग्रसारितकर सीडी में उपलब्ध कराएं। समय से डाटा उपलब्ध न कराने की दशा में शिक्षण संस्थान व मदरसे स्वयं उत्तरदायी होंगे।