Friday , February 3 2023

महात्मा गांधी से बड़े थे डा. भीमराव अंबेडकर: ओवैसी

दलितों को रिझाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने डा. भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से बड़ा बता दिया। नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। ओवैसी ने 38 मिनट की अपनी स्पीच में 55 बार मोदी का नाम लिया। भाजपा और सपा पर जमकर बरसे पर लेकिन बसपा और कांग्रेस का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और गरीबी खत्म करने का मकसद नहीं था बल्कि गरीबों को ही खत्म करने की तैयारी की गई थी। अब तो जवानों के खाने में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। जवानों को भर पेट खाना नहीं दिया जा रहा है।
asaduddin-owaisi-owaisi-bjp-aimim-muslims-bjp-kairana_1466262494
संभल के नगर पालिका के खचाखच भरे मैदान में रविवार को दिन साढ़े तीन बजे ऑल  इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन की जनसभा हुई। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद  असदुद्दीन  ओवैसी ने कहा कि देश के कानून में सभी को बोलने की आजादी है।

इसलिए में महात्मा गांधी से बड़ा डा. भीमराव अंबेडकर को मानता हूं। क्योंकि उन्होंने कानून बनाया। राजनीतिक पार्टियां मेरे पीछे पड़ गईं हैं। मुरादाबाद की जनसभा में दिए गए भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने सपा और भाजपा पर तंज कसा और कहा कि मैं भाजपा और सपा के नेताओं के बराबर तो पढ़ा लिखा नहीं हूं लेकिन इतना पढ़ा लिखा जरूर हूं कि कोर्ट के आदेशों का पालन कर सकूं।

उन्होंने भाजपा पर सियासी तीर चलाए और कहा कि लोकसभा चुनाव के समय 15-15 लाख रुपये लोगों के खाते में आने की बात कही गई थी। पब्लिक में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अब आप ही बताओ क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए? उन्होंने पीएम पर एक के बाद एक कई सियासी तीर चलाए।

सर्जिकल स्टाइक के बाद से 47 जवान सीमा पर शहीद

वह बोले- प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव देने का भी वादा किया था लेकिन सर्जिकल स्टाइक के बाद से 47 जवान सीमा पर शहीद हो गए। प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा कि किसी ने मोदी से कह दिया कि नवाज शरीफ के घर पर दावत है।
जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री, पाकिस्तान दावत खाने के लिए चले गए और नवाज शरीफ का हाथ पकड़कर इस तरह चल रहे थे कि जैसे दो भाई 20 वर्ष बाद मिले हो। उन्होंने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के चित्र की जगह अपने फोटो लगाने शुरू कर दिए और हरियाणा का एक मंत्री कहता है कि नोट पर भी प्रधानमंत्री का ही फोटो होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से कई कारखाने बंद हो गए और पूरे देश में दो करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो बयान दिया है उसे मैं बोल तो नहीं सकता लेकिन अगर उनके जैसा बयान में दे दूं तो चैनल वाले 48 घंटे तक उसे ही चलाएंगे। अब तो प्रधानमंत्री हर काम पर कह देते हैं कि यह मैंने कराया, अगर लालकिला और ताजमहल पहले न बना होता तो उसके लिए भी कह देते कि यह भी मैंने बनवाया है।

प्रदेश में उल्टी सियासत हो रही है

उन्होंने मुस्लिम समाज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप ने 70 वर्ष से वोट देकर गुमनाम वालों को नाम दे दिया। अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है अब हम मैदान में उतरकर खुद अपने को मजबूत करेंगे। सपा को पिछली बार वोट दिया लेकिन उन्होंने दंगों के अलावा हमें कुछ नहीं दिया। जिस मुस्लिम क्षेत्र में स्कूल बनने चाहिए थे वहां पर शराब की दुकान और पुलिस चौकी खोली गई।
प्रदेश में उल्टी सियासत हो रही है। बाप बेटे का नहीं हो रहा है भतीजा, चाचा का नहीं हो रहा है। बाप कहता है कि साइकिल मैं चलाऊंगा  और बेटा कहता है कि साइकिल मैं चलाऊंगा। उन्होंने अपने भाषण में कई बार मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि अब मैं आपके बीच में हूं आप डरो-मत-डरो-मत।

मजलिस के प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली ने भी सपा सरकार जमकर हमला किया। जिलाध्यक्ष शहजाद खां और ईनामुर्रहमान खां, मुशीर खां तरीन, परवेज खां, कौसर खां समेत कई प्रमुख लोग मंच पर रहे।