Monday , February 13 2023

बिहार: पेट से जुड़े बच्चों ने लिया जन्म, देखने उमड़ी भीड़

कुदरत का अजीब करिश्मा
कुदरत का अजीब करिश्मा

मुजफ्फरपुर । सरकारी अस्पताल  में रविवार को अजीब से दिखने वाले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। इन आपस में सटे जुड़वा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के सर, पैर व हाथ अलग-अलग है, लेकिन छाती से पेट तक आपस में सटे हुए है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

चिकित्सकों की टीम दोनों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इन बच्चों का आपरेशन ही एकमात्र विकल्प है, जो कि यहां संभव नहीं है। उनके मुताबिक बच्चों की स्थिति में सुधार होते ही उन्हें पटना रेफर कर दिया जाएगा।

इन बच्चों की फिलहाल कुछ जांच कराई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि शिवहर के श्यामपुरभटहां के रामबन रोहुआ निवासी मोहित कुमार की पत्नी ने शनिवार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। उसका पेट से लेकर छाती तक सटा हुआ था।

महिला चिकित्सक ने इसका कारण प्रारंभिक समय में भ्रूण के विकसित होने वक्त अलगाव नहीं होना बताया है। वहीं बच्चे के परिजन उसका बाहर इलाज कराने में आर्थिक तंगी के कारण असमर्थता जता रहे हैं। बच्चों की लगातार निगरानी की जा रही है।