Friday , February 3 2023

आपने भी तो नहीं किया 2016 में इस कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल, यदि हां तो तुरंत बदलें

नई दि‍ल्‍ली/लंदन। आज के डि‍जि‍टल वर्ल्‍ड में लोगों को सोशल मीडि‍या अकाउंट से लेकर नेटबैंकिंग और अन्‍य चीजों के लि‍ए अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ता है। भले ही लोगों का लॉगइन आईडी अलग अलग हो, लेकि‍न पासवर्ड कई लोगों का एक जैसा ही होता है। सबकुछ जानते हुए भी लोग ऑनलाइन फ्रॉड या ऐसे मामलों से खुद को बचाने के लिए कितने गंभीर हैं, इसका एक नमूना अमेरिका की एक कंपनी ने पेश कर दिया है।

password_123456_16_01_2017

अमेरिका की एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी ‘कीपर सिक्युरिटी’ ने स्टडी के बाद खुलासा किया है कि साल 2016 में सबसे ज्‍यादा कॉमन पासवर्ड ‘123456’ रहा है। रि‍सर्च में कहा गया है कि‍ ‘123456789’ और ‘qwerty’जैसे पासवर्ड दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। डाटा में सेंध लगाने के बाद सार्वजिनक किए गए एक करोड़ से ज्‍यादा पासवर्ड्स की स्‍टडी करने के बाद रिसर्चर्स ने यह जानकारी दी।

यही नहीं, साल 2016 के टॉप टेन आम पासवर्ड में 1111111, 1234567890, 1234567, password, 987654321 और 123123 भी शामिल हैं। स्टडी में बताया गया है कि पिछले साल करीब 17 फीसद यूजर्स ने पासवर्ड के तौर पर 123456 का इस्तेमाल किया। कई लोगों ने ‘1q2w3e4r’ और ‘123qwe’ जैसे पासवर्ड का भी इस्तेमाल किया लेकिन यह भी आसानी से पकड़े जा सकने वाले पासवर्ड हैं।

कंपनी के अनुसार, ‘हमारे लिए परेशानी की बात यह है कि कई वेबसाइट ऑपरेटर मजबूत पासवर्ड्स को लेकर गंभीर नहीं हैं। जो वेबसाइट इस तरह की कमजोर सुरक्षा की इजाजत देते हैं वे या तो वे लापरवाह हैं या फिर आलसी।’

कंपनी के मुताबिक ईमेल प्रोवाइडर्स भी अपनी सेवाओं को स्पैम से रोकने के लिए उतनी गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं।