Friday , February 3 2023

सपा दफ्तर पर लगी अखिलेश की नेम प्‍लेट, मुलायम बोले- अखिलेश मुस्लिम विरोधी


लखनऊ। सपा में जारी जंग पर सोमवार शाम तक फैसला आ सकता है। इस बीच यूपी में सपा के कार्यालय पर नया घमासान शुरू हुआ है। जहां एक तरफ मुलायम सिंह ने पार्टी दफ्तर पहुंच कर अखिलेश पर हमला बोला वहीं दफ्तर में अध्‍यक्ष के आगे अखिलेश यादव के नाम की प्‍लेट लग गई है। हालांकि यहां पहले से लगी मुलायम सिंह के नाम की तख्‍ती अब भी मौजूद है।

mulayam_16_01_2017

इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश पर बड़ा हमला बोला है। दोपहर में पार्टी दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह ने कार्यर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश ने उन्‍होंने मुस्लिमों की अनदेखी की है। वो मुस्लिम डीजीपी के खिलाफ था। वो मेरी बात नहीं सुनता। मैंने अखिलेश को तीन बार मिलने के लिए बुलाया ले‍क‍िन वो एक मिनट के लिए मिलने आए और चले गए।

वहीं चुनाव आयोग के फैसले को लेकर उन्‍होंने साफ कहा कि जो भी फैसला आएगा उसे हम मानेंगे। अगर साइकिल चुनाव चिन्‍ह उनसे छीन लिया जाता है तो वो किसी दूसरे चिन्‍ह पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग सपा के इस सग्राम पर फैसला सुना सकता है। हालांकि मुलायम और अखिलेश गुट अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे हैं लेकिन इसकी खासी आशंका है कि साइकिल का चुनाव चिह्न फ्रीज हो जाए।

मंगलवार से उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अखिलेश और मुलायम गुट के उम्मीदवार तो तय हैं लेकिन उन्हें अब तक यही नहीं पता कि वोट मांगेगे तो किस चिह्न पर।

हालांकि दोनों गुटों ने प्लान बी भी तैयार कर लिया है। साइकिल फ्रीज होने की दशा में पेड़ और खेत जोतता किसान जैसे चिह्न पर चर्चा हो चुकी है। लेकिन यह भी तय है कि नए चुनाव चिह्न के साथ उतरना शायद ही किसी को रास आए।