Friday , February 3 2023

सिद्धू बोले- मैं पैदायशी कांग्रेसी, यह मेरी घर वापसी है

नई दिल्‍ली। रविवार को कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पार्टी की औपचारिक सदस्‍यता ग्रहण की। इस दौरान उन्‍होंने खुद को पैदायशी कांग्रेसी बताया वहीं भाजपा और प्रकाश सिंह बादल पर जमकर हमला बोला।

siddhu_2017116_114519_16_01_2017

सोमवार को कांग्रेस हेडक्‍वार्टर पर सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, मेरा अस्‍तीत्‍व कांग्रेस में है और अब अपनी जड़ों से जुड़ गया हूं। मेरे पिता बरसों तक कांग्रेस में रहे।

उन्‍हाेंने कहा कि लोग कहते हैं सिद्धू पार्टी को मां कहते थे लेकिन मां तो कैकयी भी थी। सबको पता है पंजाब में मंथरा कौन है।

प्रकाश सिंह बादल को चुनौती देते हुए कहा कि भाग बादल भाग, कुर्सी खाली कर, पंजाब की जनता आती है। उन्‍होंने कहा कि अकाली दल पहले एक पवित्र जमात था लेकिन अब जायदाद बन गया है। राज्‍य में ड्रग्‍स बड़ी मस्‍या है और यह युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रही है।

पीएम मोदी पर सवाल को लेकर कहा कि भाजपा में गठबंधन चुना और सिद्धू ने पंजाब को चुना है। अमरिंदर सिंह से मतभेदों को लेकर बोले कि जब दो देश साथ बैठकर विवाद सुलझा सकते हैं तो फिर दो इंसान क्‍यों नहीं।

बता दें कि रविवार को सिद्धू राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे जहां राहुल गांधी ने उन्‍हें कांग्रेस में शामिल करवाया। इसके बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर अमरिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि सिद्धू अमृतसर ईस्‍ट से चुनाव लड़ेंगे।

इस पर सिद्धू का कहना है कि मुझे पार्टी जहां से कहेगी मैं चुनाव लडूंगा।

हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उन्‍हें प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी से उतारा जा सकता है लेकिन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि लांबी से वो खुद मैदान संभालेंगे। सिद्धू के कांग्रेस में जाने के बाद भाजपा ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं। किसी ने उन्‍हें कपूत कहा तो हरसीमरत कौर ने उन्‍हें गद्दार बता दिया।

केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह डूबते जहाज में नहीं डूबेंगे। भारत ने कांग्रेस को 60 वर्षों तक सहन किया है।