Friday , February 3 2023

सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलने पर ‘दंगल’ गर्ल को मांगना पड़ी माफी

कश्मीरी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। इस बात के लिए जायरा ने फेसबुक और ट्विटर पर फैन्स से माफी मांगी है। जायरा के इस कदम से अधिकांश लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्यों?

zaira-wasim16_16_01_2017

जायरा ने लिखा, ‘मैं जानती हूं कि हाल ही में मैंने जिन लोगों से मुलाकात की है उस बात से बहुत से लोग नाखुश होंगे। मैं उन तमाम लोगों से माफी मांगना चाहती हूं। मैं यह बताना चाहती हूं कि यह मैंने जानबूझकर नहीं किया। बीते छह महीने में जो कुछ भी हुआ है। उसे ध्यान में रखते हुए मैं यह समझ सकती हूं कि लोग इस मुलाकात से कितने दुखी होंगे। लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि लोग इस बात को समझने की कोशिश करेंगे कि कई बार ऐसा हो जाता है जब परिस्थितियां आपके हाथ में नहीं होती।’

आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया था कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में जायरा वसीम से मुलाकात की। मुफ्ती ने जायरा और उनके परिजनों की खूब तारीफ भी की थी। मगर जायरा की माफी बताती है कि उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

जायरा के अकाउंट पर एक यूजर ने लिखा, ‘हम्म मैं समझ सकता हूं। मगर आपको ऐसे अपराधियों से नहीं मिलना चाहिए। बजाए इनके आपको पीड़ितों से मिलना चाहिए। जैसे इंशा..वो आपसे छोटी है बहन। उम्मीद करता हूं कि तुम वो समझ गई हो जो मैंने कहा। ईश्वर आपको सही रास्ता दिखाए। आपको सुरक्षित रखें।’