Friday , February 3 2023

RBI से मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, बढ़ सकती है निकासी की सीमा

आरबीआई अगले कुछ दिनों में एटीएम और अकाउंट से पैसा निकालने की लिमिट को खत्म कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह सारी कवायद बजट से पहले हो सकती है। 8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद आरबीआई ने अकाउंट और एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट को तय कर दिया था।atm_1483157951 (2)
तब शुरूआत में एटीम से निकालने की लिमिट 2500 रुपये तय की गई थी, जिसे इस साल की शुरूआत में बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया था। अब सरकार ने 17 जनवरी से इसको 10 हजार रुपये कर दिया है।

लेकिन अकाउंट से पैसा निकालने की हफ्ते की लिमिट को 24 हजार रुपये तय किया गया था, जिसको अभी तक बढ़ाया नहीं गया है। इस लिमिट को सरकार बजट से पहले बढ़ा सकती है।

करेंट अकाउंट की लिमिट को किया दोगुना

करेंट अकाउंट रखने वाले छोटे दुकानदारों को भी आरबीआई ने थोड़ी राहत देते हुए पैसे निकालने की सीमा को बढ़ाकर के एक लाख रुपये कर दिया है। पहले यह 50 हजार रुपये थी। लेकिन अब आरबीआई ऐसे अकाउंट्स पर लगी पैसा निकालने की सीमा को भी बजट से पहले बढ़ा सकता है। सरकार की मंशा है कि पांच राज्यों में चुनाव शुरू होने से पहले इस तरह का लाभ जनता को दे दिया जाए, ताकि आगे इसका फायदा उठाया जा सके।
नोटबंदी को 2 महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी भी देश के कई सारे एटीएम खाली पड़े हैं। एटीएम में लाइन जरूर कम हुई है, पर अभी भी पैसा निकालने के लिए लोगों को एटीएम खोजना पड़ता है। लोग पैसा निकालने के लिए ज्यादातर समय एटीएम को खोजने में व्यतीत करते हैं।

हालात यह हैं कि मुश्किल से 10 एटीएम खोजने के बाद एक-दो एटीएम में पैसा होता है। एटीएम में पैसा कब आएगा, इसका इंतजार अभी भी लोग करते नजर आते हैं। ये हाल बड़े-बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में मौजूद एटीएम का भी है।