Thursday , February 2 2023

तो ऐसे मिली तापसी को पिंक

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम की रिलीजिंग के पहले स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने गई. यहाँ उनके साथ उनकी फिल्म के को स्टार अमित साध भी उनके साथ में मौजूद थे. साथ ही फिल्म के निर्देशिक अमित रॉय भी यहाँ मौजूद थे. यहाँ पर तापसी ने बताया कि उन्हें फिल्म रनिंग शादी डॉट काम के कारण ही फिल्म पिंक में काम करने का अवसर मिला.tapsee_587ce2074a54b

तापसी ने बताया कि जब वे फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम में काम कर रही थी तब सुजीत सरकार ने उन्हें नोटिस किया. इससे पहले वे कभी सुजीत सरकार से मिली भी नहीं थी. उन्होंने जब फिल्म में मेरी फुटेज देखी तब उन्होंने मीनल अरोड़ा के किरदार के लिए मैं सही लगी और उन्होंने फिल्म के लिए मुझे चुना.

आपको बता दे कि फिल्म पिंक में तापसी के किरदार को खूब सरहाना मिली. फिल्म के बाद से ही उन्हें ढेर सारी फिल्मो के ऑफर भी मिल गए. फिल्म पिंक में तापसी के साथ में महानायक अमिताभ बच्चन और अंगद बेदी भी मुख्य भूमिका में थे. वही फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम दो ऐसे युवाओ की कहानी है जो ऑनलाइन साईट के जरिये प्रेमियो की शादी कराते है.