Friday , February 3 2023

OMG : सुपरस्टार ममूटी की हीरोइन निकली एक ट्रांसजेंडर मॉडल

मलयालम और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी जो की अपनी अदाकारी से आज भी अपने दर्शको के दिलो पर राज किये हुए है. अबकी बार हम आपके लिए ममूटी के बारे में ऐसी खबर लेकर आए है जिसको सुनकर आप के भी होश उड़ना लाजमी हैं। 12_587cdf990be54

जी हाँ पता चला है की लाखो लड़कियों की दिलो की धड़कन रहे मलयालम और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की अगली फिल्म की नायिका एक ट्रांसजेंडर है। आपको बता दे की 21 वर्षीय अंजलि अमीर एक ट्रांसजेंडर मॉडल है, जो सफलतापूर्वक सेक्स चेंज सर्जरी कराने के बाद महिला बन गई हैं।अब वह मुख्यधारा की मलयालम फिल्म में अभिनय करने वाली पहली ट्रांसजेंडर मॉडल हैं।

कोयम्बटूर की रहने वाली मॉडल अंजलि, पेर्नाबू नाम की फिल्म में ममूटी की नायिका बनेंगी। अंजलि ने कहा कि सुपरस्टार ममूटी बहुत ही मददगार हैं और अपने जीवन में होने जा रही घटनाओं को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं।