Friday , February 3 2023

हाँ ‘बॉबी’ के लिए मैंने ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड खरीदा था…..

अभी हाल ही में दिग्गज अभिनेताओ में शुमार ऋषि कपूर जो कि अभी तो फ़िलहाल अपनी किताब के चलते आजकल सुर्खिया बटोर रहे है. व उनकी इस किताब से अब हमे भी नए नए खुलासे उनके बारे में सुनने को मिल रहे है. ऋषि कपूर ने अपनी बॉयोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ से  ऐसे ऐसे राज खोले है की सभी की नींद उडी हुई है।rishi_587ce08482abd

अब अपने एक और खुलासे में अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि,उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड खरीदा था। फेसबुक पर चल रहे लाइव इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने इस बात काे स्वीकार किया है। ऋषि ने कहा, ‘मैं उस घटना को लेकर बेहद शर्मिंदा महसूस करता हूं।

वह एक गलती थी। मैंने ऐसा किया क्योंकि उस समय मैं केवल 20 साल का लड़का था।’ ऋषि कपूर ने कहा, ‘मगर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैंने अपने सारे अवॉर्ड्स खरीदे हैं।’ साल 1973 में अमिताभ बच्चन को भी फिल्म ‘जंजीर’ में दिए गए उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया था। आज इस फिल्म की गिनती चुनिंदा फिल्मों में आती है।