Friday , February 3 2023

‘बहन होगी तेरी’ इस दिन होगी रिलीज…..

बॉलीवुड के एक चर्चित अभिनेता राज कुमार राव जो की जल्द ही हमे फिल्म जगत के जानेमाने एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ में अपनी एक फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में नजर आने वाले है. खबर है की अभिनेता राज कुमार राव व श्रुति जल्द ही हमे फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में साथ दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली झलक रिलीज कर दी गई है।10_587cdce404484

साथ में फिल्म की रिलीज डेट भी दर्शाई गई है। आपको बता दें कि फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ इस साल 26 मई 2017 को रिलीज होगी। फिल्म में गौतम गुलाटी, गुलशन ग्रोवर और रंजीत भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अजय के. पन्नालाल कर रहे हैं। फिलहाल आप देखिए फिल्म की पहली झलक।

इस फिल्म के नाम के साथ ही इसकी कहानी भी काफी अलग है। इस रोमांटिक ड्रामा में राज कुमार और श्रुति हासन लीड रोल में दिखेंगे। इस फ्रेश जोड़ी के बारे में हर कोई बात कर रहा है। यह पहला मौका होगा जब यह दोनों साथ में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी लखनऊ के एक कपल की है। इन दोनों का प्यार और इनकी तकरार इस कहानी को और भी ज्यादा रोचक बनाता है। फिल्म की पहली झलक में दोनों एक्टर्स अच्छे लग रहे हैं।