Friday , February 3 2023

यूपी : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता लखनऊ के लिए निकले

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उनके उत्तराधिकारी कमल नयन दास उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

सुबह से महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य गड़बड़ था। उनके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव की शिकायत थी। सुबह अयोध्या के डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य का निरीक्षण किया था।

रविवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ते देख आनन-फानन महंत कमलनयन दास उन्हें लेकर लखनऊ रवाना हो गए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका हालचाल लिया और चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

new