Thursday , February 2 2023

‘ट्यूबलाइट’ से शाहरुख का लुक लीक, चलेगा Magician का जादू

बॉलीवुड में सालों पुरानी दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है. एक वक्त ऐसा था जब ये दोनों एक दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करते थे. लेकिन अब एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं. इनकी इस दोस्ती का तड़का कबीर खान की अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट में देखने को मिलेगा. सलमान खान और शाहरुख खान दोस्ती को निखारने के लिए इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से शाहरुख का लुक लीक हो गया है.srk_storysize_650_030314074229_032914045008

इस फिल्म से शाहरुख के रोल का खुलासा कबीर ने किया है. कबीर ने इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  शाहरुख का यह लुक बहुत ही अलग और बेहद शानदार है.

ट्यूबलाइट में शाहरुख एक जादूगर का किरदार निभाने वाले हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग हो रही है.

कबीर खान ने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस लुक को शेयर किया है. इस तस्वीर में शाहरुख के साथ कबीर भी दिख रहे हैं. कबीर ने लिखा है, बचपन में मुझे नोट्स देते थे अब मेरी फिल्म में सलमान के साथ काम करने के लिए शुक्रिया.

इस तस्वीर में शाहरुख के चेहरे पर टैटू और कान में रिंग नजर आ रही है.

 

सालों बाद दोनों इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने करण अर्जुन और  हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.