Friday , February 3 2023

फिल्म के लिए बोइंग विमान उड़ाना सीख रहे सुशांत, शेयर किया वीडियो

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में बनने वाली पहली अंतरिक्ष फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिए प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। सुशांत ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बोइंग 737 विमान के कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं।ssr

सुशांत ने वीडियो का शीर्षक लिखा, “रोमांच चरम पर! ‘चंदामामा दूर के’ प्रशिक्षण के पहले दिन बोइंग 737 के कॉकपिट में। ऊंची उड़ान।”

इस फिल्म को संजय पूरन सिंह डायरेक्‍ट करेंगे। इसमें शुशांत एस्‍ट्रोनॉट(अंतरिक्ष यात्री) के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता अपने इस अनोखे प्रोजेक्‍ट के लिए शुरुआत से ही बहुत उत्‍साहित हैं। 2016 में दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने इच्‍छा जताई थी, कि वह इस किरदार के लिए नासा जाना चाहेंगे। उनका कहना था कि अगर प्रोडक्‍शन हाउस उन्‍हें स्‍पॉन्‍सर नहीं करेगा तो वह खुद अपने पैसों से वहां जाएंगे। अंतरिक्ष यात्रियों को और करीब से जानने के लिए उनके साथ समय बिताना चाहेंगे।

अभिनेता ने हाल ही में डायरेक्‍टर दिनेश विजन की फिल्‍म राबता की शूटिंग खत्‍म की है। ‘राबता’ में सुशांत के अपोजिट क्रिति सेनन नजर आएंगी। यह फिल्‍म इस साल जून के महीने में पर्दे पर उतरेगी। इसके अलावा सुशांत ‘तकदुम’ में परिनीती के साथ नजर आएंगे। अभिनेता धर्मा प्रोडक्‍शन की एक फिल्‍म में भी नजर आएंगे जिसमें उनके अपोजिट जैकलीन होंगी।

सुशांत की फिल्‍म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ ने पर्दे पर बहुत अच्‍छा पदर्शन किया। 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई इस फिल्‍म से सुशांत लाखों दिलों की धड़कन बन गए। अभिनेता इससे पहले कई फिल्‍मों और सीरियल में नजर आ चुके थे। लेकिन इनकी बीती फिल्‍म ने इन्‍हें एक अलग ही शिखर पर लाकर खड़ा कर दिया।