Friday , February 3 2023

सालों पुराने रिश्ते में आई दरार, वजह बनें करण, अजय ने लैटर लिख जाहिर किए जज्बात

दोस्ती का रिश्ता का रिश्ता बहुत ही खास होता है. लोग अक्सर अपनी दोस्ती की मिसाल फिल्मों के गानों और फिल्म के कैरेक्टर के निभाए किरदार से करते हैं. बॉलीवुड गलियारे में कई एक्टर की दोस्ती के बारे में बातें होती हैं. इन एक्टर्स में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर है. साल की शुरुआत में सलमान अपने दोस्त अक्षय कुमार के लिए अपकमिंग फिल्म में करण के साथ काम करने का ऐलान किया. सलमान के इस फैसले से सभी खुश हैं. सबसे ज्यादा खुशी करण को हुई है. वहीं इस दूसरी तरफ अजय देवगन को यह बात बिलकुल भी रास नहीं आ रही.karan-ajay

सलमान के ऐलान के बाद अजय ने उनके लिए लैटर लिखा है. इस इमोशनल लैटर में अजय ने अपने सारे जज्बातों को जाहिर किया है.

इस लैटर में अजय ने लिखा है कि “उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि सलमान उन्हें धक्का पहुंचायेंगे. यह उनके साथ नाइंसाफी होगी अगर वो इसी विषय पर फिल्म बनायेंगे, जिस पर उनकी टीम पिछले कुछ सालों से काम कर रही है. अजय ने अपने दोस्त सलमान से यह अपील की है कि अगर हो सके तो वह इस विषय पर फिल्म बनाने का अपना आइडिया छोड़ दें.”

खबरों के मुताबिक, अजय अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार: बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर काम कर रहे हैं. लेकिन सलमान ने करण के साथ मिलकर सारागढ़ी की लड़ाई पर फिल्म बनाने के ऐलान के बाद अजय को बहुत बुरा लगा. अजय को यकीन नहीं हो रहा था कि सलमान ऐसा क्यों कर रहे हैं. सलमान और अजय की दोस्ती सालों पुरानी है. दोनों फैमिली की तरह हैं. सलमान और अजय की फैमिली एक-दूसरे को 2 दशक से जानती है.

 

शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के रिलीज़ के समय अजय और करण के बीच काफी विवाद हुआ था. अभी तक दोनों के सुलह नहीं हुई है. और अब करण की अगली फिल्म को सलमान का साथ मिलने की खबर ने आग में घी डालने का काम किया है.

सलमान के एक करीबी के अनुसार, ‘सलमान को जरुर इस बारे में पता नहीं होगा कि अजय भी इसी पर फिल्म बना रहे हैं, वरना वह ऐसा नहीं करते.’