Friday , February 3 2023

कैश न मिलने पर चक्काजाम, प्रबंधक को घेरा

स्टेट बैंक की शाखाओं में कई दिनों से रुपये न होने के कारण बैरंग लौट रहे लोगों ने मंगलवार को लालगंज स्टेट बैंक के बाहर लोगों ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं, फूलपुर में लोगों ने आजमगढ़-शाहगंज मार्ग को जाम कर दिया। जाम के चलते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। उधर, निजामाबाद में ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधक को घेर लिया। करीब चार घंटे तक कामकाज ठप रहा।cash-crisis_1484677379
 
लालगंज संवाददाता के अनुसार देवगांव के स्टेट बैंक आफ  इंडिया में कई दिनों से कैश की किल्लत है। मंगलवार को खाताधारकों का धैर्य जवाब दे गया। बैंक से रुपये नहीं मिलने से नाराज लोगों ने दोपहर एक बजे आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का आरोप था कि बैंक कर्मचारियों की पिछले तीन दिन से कल आने की बात कहकर लौटा रहे हैं। बैंक में रुपये नहीं होने के कारण लोग अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।

जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवगांव कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। लगभग 20 मिनट तक चले जाम के कारण मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र ही रुपये ने बांटे गए तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। मेजवां संवाददाता के अनुसार फूलपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चार दिनों से कैश नहीं है।

मंगलवार को रुपये निकालने पहुंची महिलाओं और पुरुषों ने कैश न मिलने पर जमकर हंगामा कर दिया। बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद बैंक के सामने आजमगढ़-शाहगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया। एक घंटे तक मार्ग के अवरुद्ध होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने समझा कर जाम समाप्त कराया। बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक में कब रुपया आएगा, इसकी कोई सूचना नहीं है। जैसे ही रुपया आएगा, लोगों में वितरित कर दिया जाएगा।

निजामाबाद संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत निजामाबाद स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में एक सप्ताह से रुपये नहीं है। मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग शाखा प्रबंधक के चैंबेर में पहुंच गए औरघेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। चार घंटे तक बैंक में अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान सूचना पाकर बैंक पहुंचे सीओ सदर सच्चिदानंद और प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद रामायण सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को बैंक से बाहर निकाला।

चार घंटे तक बैंक में कोई कार्य नहीं हुआ। ग्राहकों का कहना था कि एक सप्ताह से कैश नहीं है। कल आने की बात कहकर उन्हें लौटाया जाता रहा है लेकिन कैश की व्यवस्था नहीं की जा रही है। बैंक मैनेजर राम प्रसाद ने बताया कि बैंक को कैश कब मिलेगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कैश के लिए उच्चाधिकारियों से आग्रह किया गया है, कैश आने पर रुपये दिए जाएंगे। उधर लोगों के गुस्से को देखते हुए बैंक के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।