Friday , February 3 2023

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट मनाया जश्न

सपा की बैठक पार्टी कार्यालय समता भवन पर मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की मान्यता और साइकिल चुनाव चिह्न प्रदान किए जाने पर खुशी जताई गई। कार्यकर्ताओं ने चुनाव के इस फैसले का स्वागत करते हुए एक-दूसरे का मुंह मिठा कराकर खुशी का        इजहार किया।sp-activists-celebrated-celebration_1463681845
 
    जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वाचन आयोग के इस फैसले से मुख्यमंत्री और दल काफी मजबूत हुआ है। इस फैसले में अखिलेश यादव की नैतिक जीत हुई है। उनको कमजोर करने वालों का सजिश नाकाम हुई है। बैठक में पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, सदानंद यादव, तहसीन अहमद, शिवप्रसन्न, भगवान यादव, रामनगीना यादव, निजामुद्दीन, राजेश यादव, अनिल यादव, अरविंद यादव, लड्डन खां, आत्मा यादव, हरिहर यादव, मोहन यादव, नरसिंह यादव, चौथी यादव, रामयश यादव, राकेश यादव, रामप्रताप, राहुल सिंह, अमित सिंह, लालू आदि उपस्थित थे।