Thursday , February 2 2023

सड़कें टूटी, चलना दूभर

गाजीपुर (ब्यूरो)। गली-मोहल्लों की सड़कों को तो छोड़िए, जनपद की मुख्य सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हैं। जिनमें मुख्य रूप से ताड़ीघाट-बारा मार्ग, गाजीपुर-जमानिया मार्ग और गाजीपुर-मऊ मार्ग की हालत सबसे खराब है। इन सड़कों से गुजरने में नागरिकों काे काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
broken-roads-difficult-to-walk_1484678829
मार्ग की बदहाली की वजह से एक तरफ आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, वहीं गड्ढे में वाहनों के  फंसने से घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। इन मार्गों की  बदहाली में ताड़ीघाट-बारा मार्ग नंबर वन पर है। मार्गों की खस्ताहाली की  वजह से   लोगों को होने वाली परेशानियों के बावजूद संबंधित विभाग इन मार्गों की  मरम्मत नहीं करा रहा है।