Thursday , February 2 2023

थाने के सामने मारपीट, महिला हुई निर्वस्त्र

झंगहा थाने के सामने हाथापाई के दौरान एक महिला निर्वस्त्र हो गई। महिला रोजाना पड़ोसी की ताकझांक से परेशान थी और शिकायत लेकर थाने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी युवक के पिता ने उसे रोकने की कोशिश की और मारपीट हो गई, जिससे महिला के तन से कपड़ा हट गया। उधर, घटना की खबर पाते ही पुलिस हरकत में आ गई। शाम होते-होते दोनों ने समझौता कर लिया।
woman-sold-a-woman_1457074043

 झंगहा थाने के पास रहने वाली एक महिला का आरोप है कि नहाने के दौरान पड़ोसी युवक ताकझांक करता है। टीनशेड में जीवन यापन करने वाली महिला रोज-रोज की ताकझांक से आजिज होकर मंगलवार को झंगहा थाने शिकायत लेकर जा रही थी। गुस्से में महिला नहाने की हालत में ही घर से निकल गई, उसे थाने जाते देख आरोपी युवक के पिता ने रोकने की कोशिश की।
इसके चलते महिला से उसकी हाथापाई होने लगी और इसी दौरान महिला निर्वस्त्र हो गई। एक युवक ने दौड़ते हुए थाने में पहुंचकर इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में भी ले लिया, मगर महिला ने तहरीर नहीं दी और सुलह कर लिया।